an>
Title: Combined discussion
on the Statutory Resolution regarding
Disapproval of Tribunals Reforms (Rationalisation and Conditions of Service)
Ordinance, 2021 and passing of the Tribunals Reforms Bill, 2021 (Statutory Resolution - not
moved and Government Bill-passed).
HON. CHAIRPERSON:
Item Nos. 33 and 34.
Shri
Adhir Ranjan Chowdhury
… (Interruptions)
श्री
अधीर रंजन चौधरी (बहरामपुर): सर, मैंने
स्टैच्यूटरी
रिजोल्यूशन के
लिए डाला है,… (व्यवधान) लेकिन
सदन में चर्चा
होने से पहले
चर्चा का माहौल
बनाना जरूरी
है और सदन में
चर्चा का माहौल
बनाना सरकार
की जिम्मेवारी
होती है । … (व्यवधान) मुझे
कृपया बोलने
दीजिए । … (व्यवधान)
माननीय
सभापति : सरकार
की तरफ से बराबर
प्रयास किया
जा रहा है तथा
अनुरोध किया
जा रहा है ।
… (व्यवधान)
माननीय
सभापति : कृपया
को-ऑपरेट
कीजिए । आप सभी
माननीय सदस्यों
को बैठने के
लिए कहिए ।
… (व्यवधान)
संसदीय
कार्य मंत्रालय
में राज्य मंत्री
तथा संस्कृति मंत्रालय
में राज्य मंत्री (श्री अर्जुन
राम मेघवाल): सभापति
महोदय, यह
माहौल जो खराब
हो रहा है, वह
विपक्ष के द्वारा
ही खराब किया
जा रहा है ।… (व्यवधान) हम चर्चा करना
चाहते हैं और चर्चा
करने के लिए हम
तैयार भी हैं
। हमने बीएसी में
भी कहा था कि आप
जिस विषय पर भी
चर्चा करना चाहते
हैं, उसके लिए
हम तैयार हैं
। … (व्यवधान)
माननीय सभापति: क्या आप रिजॉल्यूशन
मूव कर रहे हैं?
… (व्यवधान)
श्री
अर्जुन राम मेघवाल
:
महोदय, मेरा
यह अनुरोध है
कि सरकार का
जो बिजनेस है, उसे
पहले ले लिया
जाए । … (व्यवधान)
HON. CHAIRPERSON: Shri
Vinayak Bhaurao Raut
… (Interruptions)
HON. CHAIRPERSON: Prof.
Sougata Ray
… (Interruptions)
HON. CHAIRPERSON: Adv.
Dean Kuriakose
… (Interruptions)
HON. CHAIRPERSON: Adv.
Adoor Prakash
… (Interruptions)
HON. CHAIRPERSON: Shri
K. Sudhakaran
… (Interruptions)
HON. CHAIRPERSON: Shri
Mohammed Faizal P.P.
… (Interruptions)
HON. CHAIRPERSON: Shri
Benny Behanan
… (Interruptions)
HON. CHAIRPERSON: Dr.
Amar Singh
… (Interruptions)
HON. CHAIRPERSON: Shri
Kodikunnil Suresh
… (Interruptions)
HON. CHAIRPERSON: Shri
Jasbir Singh Gill
… (Interruptions)
HON. CHAIRPERSON: Shri
N. K. Premachandran
… (Interruptions)
SHRI N. K. PREMACHANDRAN (KOLLAM):
Sir, the question is that this is a Statutory Resolution to be moved. But it is
quite unfortunate to say that the House is not in order … (Interruptions)
My point is that we are ready for a discussion.
HON. CHAIRPERSON: If
you are ready for a discussion, please request all the fellow Members to go
back to their seats.
… (Interruptions)
SHRI N. K. PREMACHANDRAN :
The point is how the Bill can be passed like this because these are all very
serious and important Bills having serious ramifications.
माननीय सभापति: प्रेमचन्द्रन
जी, क्या आप
रिजॉल्यूशन मूव
कर रहे हैं?
… (Interruptions)
HON. CHAIRPERSON: Shri
Manish Tewari
… (Interruptions)
HON. CHAIRPERSON: Dr.
Shashi Tharoor
… (Interruptions)
HON. CHAIRPERSON: Shri
P. R. Natarajan
… (Interruptions)
HON. CHAIRPERSON: Adv.
A.M. Ariff
… (Interruptions)
HON. CHAIRPERSON: Shri
T. N. Prathapan
… (Interruptions)
HON. CHAIRPERSON: Shri
E.T. Mohammed Basheer
… (Interruptions)
HON. CHAIRPERSON: Shri
Thomas Chazhikadan
… (Interruptions)
HON. CHAIRPERSON: Shri
Hibi Eden
… (Interruptions)
माननीय
सभापति: माननीय
मंत्री जी ।
… (व्यवधान)
THE MINISTER OF FINANCE AND MINISTER OF
CORPORATE AFFAIRS (SHRIMATI NIRMALA SITHARAMAN):
Sir, I am indeed happy that very many Members are saying that they want to
participate in the discussion … (Interruptions) आपने
सही कहा कि
हम चर्चा के
लिए तैयार हैं
… (व्यवधान)
और अगर ऐसे
महत्वपूर्ण बिल
पर जब अपोजीशन
के मेंबर्स चर्चा
में भाग लेने
के लिए तैयार
हैं तो हम भी
उन चर्चा के
पॉइंट्स सुनने
के बाद जवाब
देने के लिए
भी तैयार हैं
। … (व्यवधान)
मुझे दुख के
साथ कहना पड़ रहा
है कि चर्चा में
भाग लेने की बजाय
इतनी सारी डिस्टर्बेंस
क्रिएट की जा रही
है । … (व्यवधान)
मुझे दुख के
साथ यह भी कहना
पड़ रहा है कि उस
डिस्टर्बेंस को
रोकने के लिए ये
कोई कदम नहीं उठा
रहे हैं । समय की
आवश्यकता को देखते
हुए यह बिल लाया
गया है । समय की
आवश्यकता इसीलिए
है कि बहुत सारे
केसेज ट्रिब्यूनल
के विषय के पड़े
हुए हैं । सुप्रीम
कोर्ट ने भी अपने
जजमेंट दिए हैं
। इस माहौल में
हम ऑर्डिनेंस ले
आए ।
उस ऑर्डिनेंस
को विदड्रॉ करके
अभी बिल लाना चाह
रहे हैं ।… (व्यवधान) अगर बिल पारित
नहीं होता है,
तो नार्मली ऑर्डिनेंस
लाना पड़ता है
।… (व्यवधान)
सही नजरिये से
ऑर्डिनेंस लाने
में भी ओपोजीशन
को आपत्ति है
।… (व्यवधान)
क्या गवर्नेंस
ऑर्डिनेंस के रूप
में चलना चाहिए?
… (व्यवधान) बिल्कुल नहीं
।… (व्यवधान)
बिल जरूर कंसीडरेशन
में आना चाहिए,
उस पर चर्चा
होनी चाहिए और
एक्ट के द्वारा
गवर्नेंस होनी
चाहिए ।… (व्यवधान)
हम ऑर्डिनेंस
को खत्म करके कानून
लाने के लिए इस
बिल को ला रहे हैं
।… (व्यवधान)
उसके ऊपर चर्चा
न करते हुए, इसे पारित भी
न करते हुए, कांस्टीट्यूशनल
इम्पास लाने के
लिए अपोजीशन नोइंगली
और अननोइंगली जो
कर रहा है, वह
ठीक नहीं है ।…
(व्यवधान) इसीलिए, मैं
शुरुआत से यह विषय
बोलना चाह रही
हूं कि ऑर्डिनेंस
में जितने भी विषय
थे, वही इस बिल
में हैं ।… (व्यवधान)
ऑर्डिनेंस में
जितने भी विषय
इन-रेस्पांस
टू कोर्ट हमने
किये हैं, वे
भी इसमें है ।…
(व्यवधान) इसीलिए समय को
ध्यान में रखते
हुए, इसको जल्दी
पास करने के लिए
मैं सभी से हाथ
जोड़कर रिक्वैस्ट
कर रही हूं ।… (व्यवधान) प्लीज इसको पास
कीजिए ।… (व्यवधान)
महोदय, मैं प्रस्ताव
करती हूँ:
“कि चलचित्र अधिनियम,
1952, सीमा शुल्क
अधिनियम, 1962, भारतीय
विमानपत्तन प्राधिकरण
अधिनियम, 1994, व्यापार
चिह्न अधिनियम,
1999 तथा पौधा किस्म
और कृषक अधिकार
संरक्षण अधिनियम,
2001 तथा कतिपय अन्य
अधिनियमों का और
संशोधन करने वाले
विधेयक पर विचार
किया जाए ।”
माननीय सभापति : प्रश्न यह है
:
“कि चलचित्र अधिनियम,
1952, सीमा शुल्क
अधिनियम, 1962, भारतीय
विमानपत्तन प्राधिकरण
अधिनियम, 1994, व्यापार
चिह्न अधिनियम,
1999 तथा पौधा किस्म
और कृषक अधिकार
संरक्षण अधिनियम,
2001 तथा कतिपय अन्य
अधिनियमों का और
संशोधन करने वाले
विधेयक पर विचार
किया जाए ।”
प्रस्ताव
स्वीकृत हुआ ।
माननीय
सभापति : अब सभा विधेयक
पर खंडवार विचार
करेगी ।
… (व्यवधान)
माननीय
सभापति : प्रश्न यह है:
“कि खंड 2 विधेयक
का अंग बने ।”
प्रस्ताव
स्वीकृत हुआ ।
खंड 2 विधेयक में जोड़
दिया गया ।
… (व्यवधान)
Clause 3
Qualifications, appointment etc. of
Chairperson and members of Tribunal
माननीय सभापति : श्री
एन.के. प्रेमचन्द्रन
जी ।
… (व्यवधान)
SHRI N. K. PREMACHANDRAN:
Mr. Chairman, Sir, through this Tribunal Reforms Bill, 25 Acts are being
amended. … (Interruptions) Sir, let me come to my point. … (Interruptions)
Through this Bill, 25 Acts are being amended.
HON. CHAIRPERSON: Are you moving your amendments?
… (Interruptions)
SHRI N. K. PREMACHANDRAN: I
am not. … (Interruptions)
माननीय
सभापति : प्रश्न यह है:
“कि खंड 3 विधेयक
का अंग बने ।”
प्रस्ताव
स्वीकृत हुआ ।
खंड 3 विधेयक
में जोड़ दिया गया
।
खंड 4 से
35 विधेयक में
जोड़ दिए गए ।
पहली
और दूसरी अनुसूची
विधेयक में जोड़
दी गईं ।
खंड 1, अधिनियमन
सूत्र और विधेयक
का पूरा नाम विधेयक
में जोड़ दिए गए
।
… (व्यवधान)
SHRI ADHIR RANJAN CHOWDHURY :
Sir, this kind of legislation will augur ominous symptom in our country. … (Interruptions)
This is nothing but a serious encroachment upon the Judiciary. … (Interruptions)
This Bill violates the principle of… (Interruptions)
SHRIMATI NIRMALA SITHARAMAN:
Sir, what is this? I am sorry. … (Interruptions) I would like to respect
every word of what is being said. … (Interruptions)
माननीय
सभापति : माननीय
मंत्री जी, अब
आप प्रस्ताव
करें कि विधेयक
पारित किया जाए
।
SHRIMATI NIRMALA SITHARAMAN:
Sir, I beg to move:
“That the Bill be passed.”
माननीय
सभापति : प्रश्न
यह है:
“कि विधेयक
पारित किया जाए
।”
प्रस्ताव
स्वीकृत हुआ
।
… (व्यवधान)
माननीय
सभापति : सभा
की कार्यवाही
बुधवार, दिनांक
4
अगस्त, 2021
को
प्रात: 11 बजे
तक के लिए स्थगित
की जाती है
।
16.09 hrs
The Lok Sabha then
adjourned till Eleven of the Clock on Wednesday, August 4, 2021/Sravana 13,
1943 (Saka)