>
Title: The Motion
for consideration of the General Insurance Business (Nationalisation) Amendment
Bill, 2021 (Motion adopted and Bill passed).
माननीय सभापति : आइटम नम्बर
18, साधारण बीमा
कारबार (राष्ट्रीयकरण)
संशोधन विधेयक,
2021.
माननीय
मंत्री जी ।
… (व्यवधान)
THE MINISTER OF FINANCE AND MINISTER OF CORPORATE
AFFAIRS (SHRIMATI NIRMALA SITHARAMAN): Madam, I beg to move:
“That the Bill further to amend the General Insurance Business
(Nationalisation) Act, 1972, be taken into consideration.”
माननीय सभापति : प्रश्न यह है:
“कि साधारण
बीमा कारबार
(राष्ट्रीयकरण)
अधिनियम, 1972 का और संशोधन
करने वाले विधेयक
पर विचार किया
जाए ।”
प्रस्ताव
स्वीकृत हुआ ।
… (व्यवधान)
माननीय
सभापति : अब सभा विधेयक
पर खंडवार विचार
करेगी ।
… (व्यवधान)
माननीय सभापति : प्रश्न
यह है:
“कि खंड
2 और 3 विधेयक
का अंग बने ।”
प्रस्ताव
स्वीकृत हुआ ।
खंड 2 और 3 विधेयक
में जोड़ दिए गए
।
… (व्यवधान)
Clause
4 Amendment of Section 10B
माननीय
सभापति : श्री
एन.के. प्रेमचन्द्रन
।
… (व्यवधान)
माननीय सभापति : प्रश्न
यह है:
“कि खंड
4 विधेयक का अंग
बने ।”
प्रस्ताव
स्वीकृत हुआ ।
खंड 4 विधेयक में जोड़
दिया गया ।
Clause 5 Insertion of new section 24B
माननीय सभापति : श्री एन.के.
प्रेमचन्द्रन
जी, क्या आप
संशोधन संख्या
2 से 6 प्रस्तुत
करना चाहते हैं?
SHRI
N. K. PREMACHANDRAN (KOLLAM): Yes, Madam. I beg to move:
Page
2, lines 22 and 23,-
for “ceases to control”
substitute “takes control of”. (2)
Page 2, line 24,-
omit “cease to”. (3)
Page 2, line 27,-
omit “cessation of”. (4)
Page 3, line 3,-
omit “before the cessation of applicability”.
(5)
Page 3, line 4,-
omit “cessation of”. (6)
माननीय सभापति : अब मैं श्री एन.के. प्रेमचन्द्रन
द्वारा खंड 5 में प्रस्तुत
संशोधन संख्या
2 से 6 को सभा
के समक्ष मतदान
के लिए रखती हूँ
।
संशोधन
मतदान के लिए रखे
गए तथा अस्वीकृत
हुए ।
… (व्यवधान)
माननीय सभापति : प्रश्न
यह है:
“कि खंड 5 विधेयक
का अंग बने ।”
प्रस्ताव
स्वीकृत हुआ ।
खंड 5 विधेयक में जोड़
दिया गया ।
… (व्यवधान)
Clause 6 Insertion of new section 31A
माननीय सभापति : श्री एन.के.
प्रेमचन्द्रन
जी, क्या आप
संशोधन संख्या
7 से 9 प्रस्तुत
करना चाहते हैं?
SHRI
N. K. PREMACHANDRAN (KOLLAM): Yes, Madam. I beg to move:
Page 3, line 12,-
omit “only”. (7)
Page 3, lines 13 and 14,-
omit “, attributable through
board processes,
and with his consent or connivance or
where he had not acted diligently”. (8)
Page 3, line 16,-
after “shall”.
insert “not”. (9)
माननीय
सभापति : अब मैं श्री एन.के. प्रेमचन्द्रन
द्वारा खंड 6 में प्रस्तुत
संशोधन संख्या
7 से 9 को सभा
के समक्ष मतदान
के लिए रखती हूँ
।
संशोधन
मतदान के लिए रखे
गए तथा अस्वीकृत
हुए ।
माननीय सभापति : प्रश्न यह
है:
“कि
खंड 6 विधेयक
का अंग बने ।”
प्रस्ताव
स्वीकृत हुआ ।
खंड 6 विधेयक
में जोड़ दिया गया
।
खंड 1, अधिनियमन
सूत्र और विधेयक
का पूरा नाम विधेयक
में जोड़ दिए गए
।
… (व्यवधान)
माननीय सभापति :
श्री
अधीर रंजन चौधरी
।
… (व्यवधान)
SHRI ADHIR RANJAN CHOWDHURY (BAHARAMPUR):
Madam, with all might and mettle at my command, I am strongly, vehemently and
stridently opposing the General Insurance Business (Nationalisation) Amendment
Bill, 2021 which is an anti-people and anti-national legislation. … (Interruptions) सदियों पुराना
हमारा प्रतिष्ठान
चुनिंदा पूंजीपतियों
की … के लिए … *
जा रहा है ।… (व्यवधान) यह सरकार देश
को … * … (व्यवधान)
माननीय
सभापति : माननीय
मंत्री जी प्रस्ताव
करें कि विधेयक
को पारित किया
जाए ।
… (व्यवधान)
संसदीय कार्य मंत्रालय
में राज्य मंत्री
तथा संस्कृति
मंत्रालय में
राज्य मंत्री (श्री अर्जुन राम
मेघवाल)
: सभापति
जी, अधीर रंजन
जी सरकार पर सरासर …*
आरोप
लगा रहे हैं । मैडम
इसका जवाब देना
चाहती हैं ।… (व्यवधान)
श्रीमती निर्मला
सीतारमण : महोदया, मैं
अधीर रंजन जी की
बात का जवाब देना
चाहती हूं ।… (व्यवधान) माननीय सांसद
प्रेमचन्द्रन
जी ने जो पाइंट्स
रेज़ किए हैं, उन सभी का मैं
जवाब देना चाहती
हूं, लेकिन
उससे पहले विपक्ष
के नेता अधीर रंजन
चौधरी जी ने इतनी
इमोशनली जो बात
कही है, वह टोटली
बेबुनियाद है ।
सरकार किसी का
हक नहीं छीन रही
है ।… (व्यवधान)
आप जवाब सुनिए
।… (व्यवधान)
प्राइवेट सेक्टर
में इंश्योरेंस
कम्पनियां आम जनता
को कम पैसे में
अच्छी पॉलिसीज
दे रही हैं, जिससे प्रीमियम
कम हो रहा है । ये
लोग … * फैलाने,
‘झूठ’ शब्द
अनपार्लियामेंट्री
है, इसलिए मैं
कहूंगी कि ये असत्य
बोल रहे हैं ।…
(व्यवधान) ये जनता को गुमराह
कर रहे हैं और इस
महत्वपूर्ण बिल
के खिलाफ बोल रहे
हैं । यदि उन्हें
इस बिल के खिलाफ
कुछ कहना है, तो शांति से बैठें
और चर्चा करें,
प्रश्न पूछें
। उन प्रश्नों
का हम जवाब देंगे
। चर्चा करने से
सच्चाई बाहर आ
जाएगी, इस डर
से आप चर्चा नहीं
करना चाहते हैं
।… (व्यवधान)
Madam, I beg to move:
“That the Bill be passed.”
माननीय सभापति : प्रश्न
यह है :
“कि
विधेयक पारित किया
जाए ।”
प्रस्ताव
स्वीकृत हुआ ।
… (व्यवधान)
माननीय सभापति : सभा की कार्यवाही
मंगलवार दिनांक
3 अगस्त, 2021 को प्रात: 11 बजे तक के लिए
स्थगित की जाती
है ।
15.39 hrs
The Lok Sabha then
adjourned till Eleven of the Clock on Tuesday, August 3,
2021/ Sravana 12,1943 (Saka).
__________