>
Title: Regarding
Notices of Adjournment Motion.
माननीय अध्यक्ष : माननीय सदस्यगण, मुझे
कुछ विषयों पर
निम्नलिखित
माननीय
सदस्यों से
स्थगन प्रस्ताव की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं - श्री टी.एन. प्रथापन,
श्री
एन.के.
प्रेमचन्द्रन,
श्री
के. सुरेश,
श्री
मणिक्कम
टैगोर, एडवोकेट
अब्दुल मजीद
आरिफ, श्री
वी.
के. श्रीकंदन, श्री
बैन्नी बेहनन
और श्री हिबी
ईडन । मैंने स्थगन प्रस्ताव की किसी भी सूचना के लिए अनुमति प्रदान नहीं की है ।
… (व्यवधान)
17.05 hrs
माननीय
अध्यक्ष : माननीय
सदस्यगण, मैं नियम
377 के
अधीन मामलों
को सभा पटल पर
रखने की
अनुमति देता
हूँ । मैं
माननीय
सदस्यों से
आग्रह करता
हूँ कि वे
नियम 377 के मामले
सभा पटल पर
रखें ।
… (Interruptions)
|
|