an>
Title: Need to provide better medical treatment to injured
persons in railway accident.
SHRI BANDARU DATTATREYA (SECUNDERABAD): Sir, I just want to add
something.
सभापति महोदय,
मैं आपके माध्यम से सदन में कहना चाहता हूं कि आज जो नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन की दुर्घटना हुई है,
उसमें रेल मंत्री जी ने स्टेटमेंट दिया था कि
18 लोग मारे गए हैं। लेकिन अभी-अभी जो समाचार मिल रहा है,
उसमें यह बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ रही है।
जो लोग घायल हुए हैं,
उनको आसपास के हॉस्पीटल में इलाज के लिए लाये हैं,
ऐसा उन्होंने कहा था। मेरी डिमांड है कि जो लोग घायल हुए हैं,
उन लोगों को आसपास के हॉस्पीटल के बजाय हैदराबाद में जो कारपोरेट हॉस्पीटल्स हैं,
यशोदा हॉस्पीटल है,
केयर हॉस्पीटल है,
अपोलो हॉस्पीटल है,
उनमें उन लोगों को इलाज की सेवा देनी चाहिए।
वैसे ही जो उन्होंने कम्पेंसेशन दो लाख रुपये देने की बात अभी-अभी बताई,
मैं मांग करता हूं कि वह
10 लाख रुपये तक देना चाहिए। लास्टली मेरी डिमांड है कि एक हाई लेविल इन्क्वायरी करके जो कप्रिट्स हैं,
उनको दंडित करके उचित शिक्षा देनी चाहिए। लास्ट में मरे हुए लोगों के जो बच्चे हैं,
उनके परिवार में किसी न किसी आदमी को नौकरी देने के लिए भी मैं मांग करता हूं। इसके अलावा जो अनमैन्ड गेट्स हैं,
उनको मैन्ड गेट्स करने के लिए मैं मंत्री महोदय से मैं प्रार्थना करता हूं।
HON. CHAIRPERSON: The House stands adjourned to meet tomorrow,
the 25th July, 2014 at 11.00 a.m.
19.41 hrs
The Lok Sabha then
adjourned till Eleven of the Clock
on Friday, July 25, 2014/
Shravana 3, 1936 (Saka).
_________
|